क्रांतिकारी शहीद मदनलाल ढींगरा

  • 3k
  • 1
  • 939

इतिहास के पन्नों में 17 अगस्त का दिन महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित है। जिनके बारे में जानना बेहद दिलचस्प है। कई बार आपने भी इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में पढ़ा और सुना होगा जिसका संबंध 17 अगस्त के इतिहास से संबधित रहा होगा।17 अगस्त, 1909 में क्रांति के महानायक कहे जाने वाले मदनलाल ढींगरा को वायली और लालकाका की हत्या के मामले में पेंटोनविली कैदखाने में फांसी दी गई। इस उपलक्ष में आज के दिन मदनलाल ढींगरा शहीद दिवस मनाया जाता है। आजादी की अलख जगाने वाले क्रांतिकारी मदन लाल ढींगरा ने मात्र