ममता की मूरत

  • 3.8k
  • 1.4k

ममता की मूरतदीनापुर नाम का खूबसूरत गांव एक छोटी सी नदी के किनारे था। वहां शोभित नाम का एक लड़का अपनी मां सरस्वती के साथ रहता था।जब वह छोटा था तभी उसके पिता की मृत्यु हो गई थी।सरस्वती उसकी पसंद का नाश्ता बनाती फिर उसको बड़े प्यार से बुला कर अपने पास बिठाकर खिलाती थी --"आजा बेटा नाश्ता कर ले और फिर स्कूल जा .....देर हो रही है! मुझे भी कुछ करना है ।"शोभित देखता था कि सामने रूखी रोटी है तो वह जिद करने लगता था-" ऐसे नहीं मां ,,,,,,,,मैं ऐसे नहीं खाऊंगा मुझे यह रूखी रोटी अच्छी नहीं