समीक्षा - कहानी संग्रह, सुर्ख़ लाल रंग

  • 7k
  • 1
  • 2.1k

जीवन के ठोस धरातल से जन्म लेती कहानियाँ. . . 'सुर्ख़ लाल रंग'साहित्य की विधाओं में कहानी विधा एक मात्र ऐसी विधा है जिसकी पहुँच एक साधारण पाठक से लेकर एक श्रेष्ठ ज्ञानी तक समान रूप से सक्रिय एवं लोकप्रिय माध्यम के रूप में उपलब्ध रही है। आज आधुनिक युग के व्यस्त समय में भी, जहां विभिन्न विधाओं के बीच कहानी को पसंद करने वाले पाठकों की कमी नहीं है, वहीं कहानी विधा के समर्पित सृजनकर्ताओं के रूप में श्रेष्ठ लेखकों की भी कमी नहीं है। ऐसे ही एक श्रेष्ठ साहित्यकार विनय कुमार की कलम से निकला उनका प्रथम कहानी