गुमनाम राजा - 4

  • 3.2k
  • 1.6k

पिछले पाठ में हम लोगों ने कश्मीर के राजा ललितादित्य मुक्तपदि के बारे में जाना था । आइए अब अन्य गुमनाम राजाओं के बारे में जानते हैं:- 4) गौतमिपुत्र सतकरनी : गौतमिपुत्र सतकरनी पहली शताब्दी में सतवाहन राजवंश के राजा थे । कई इतिहासकारों ने उन्हें सतवाहन वंश का सर्वश्रेष्ठ शासक बताया है । इनका साम्राज्य दक्षिण में कलिंग से लेकर दक्षिण में कृष्णा नदि तक तथा पूर्व में कोंकण से लेकर पश्चिम में मालवा तक था । इनके साम्राज्य की शासन व्यस्था तथा इनकी उपलब्धियों के बारे में हमें नाशिक के शिलालेखों तथा इनके शासन काल में छपे हुए