दूसरी सास

  • 6.1k
  • 1
  • 2.4k

किरण अपने बेटे को नहला रही थी कि तभी उसके फोन की घंटी बज उठी।बेटे को बाथरूम में अकेला छोड़ कर वह जा नहीं सकती थी इसलिए वह जल्दी जल्दी उसे नहलाने लगी। उधर फोन था कि बार-बार बजे ही जा रहा था। फोन की लगातार बजती घंटियां सुनकर किरण थोड़ा परेशान हो गई।उसने बाथरूम से ही अपनी सासू मां को आवाज लगाई मम्मी जी, देखो ना किसका फोन है !!बहू, तेरे मायके से ही होगा। अब मैं क्या देखूं भला!!मम्मी, प्लीज देखिए। कोई बार-बार फोन क्यों कर रहा है। किसी को कोई जरूरी काम ही होगा!!ना चाहते हुए भी