अतीत के पन्ने - भाग 25

  • 4k
  • 1
  • 1.8k

फिर दूसरे दिन सुबह जल्दी उठकर तैयार हो कर दोनों निकल पड़े।आलेख ने कहा पापा ज़रुरी कागजात ले लिए?आलोक ने कहा हां, और तुमने अपना फोटो लिया है ना।।आलेख ने कहा हां, पापा जैसा कहां था आपने।फिर दोनों नाश्ता करने के बाद अपनी गाड़ी से निकल गए।कचहरी परिसर में पहुंच कर आलोक ने अपने पहचान दोस्त शेखर के पास जाकर बैठ गए और फिर सारी बातें बताई।शेखर ने कहा हां, कागजात सब ठीक है पर आलेख को अपना एक दस्तावेज देना होगा कि वो अपनी मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है।आलेख ने कहा हां, ठीक है मुझे फार्म भरना होगा