सपने - (भाग-43)

  • 4k
  • 2k

सपने.....(भाग-43)आस्था वापिस आदित्य के साथ मुंबई आ गयी.... जब वो लोग पहुँचे तो सब डिनर कर रहे थे। नवीन भी वापिस आ चुका था। श्रीकांत तो नाराज हो रहा था कि उसने जाने से पहले उठाया क्यों नहीं? वो भी साथ चलता ...पर आदित्य ने उसे ये कह कर मना ही लिया कि," वो डिस्टर्ब था, कुछ समझ ही नहीं आ रहा था क्योंकि इससे पहले उसने कभी कुछ ऐसा हैंडिल नहीं किया था, पर फिर भी सब ठीक से हो गया यही काफी है"। आस्था ने आदित्य को मना कर दिया था कि "अभी वो किसी को कुछ भी