सपने - (भाग-38)

  • 4.2k
  • 2.1k

सपने......(भाग-38)नवीन और आदित्य राजशेखर के इंतजार में बैठे टी वी देख रहे थे......तकरीबन 12:30 बजे राजशेखर घर पहुँचा तो नवीन और आदित्य को टी वी देखते हुए बोला, "तुम दोनो अभी तक जाग रहे हो"? "हाँ भाई तुम्हारा ही इंतजार कर रहे थे आओ बैठो कुछ बात करनी है"! नवीन ने उसे लगभग जबरदस्ती सोफे पर बिठाते हुए कहा....। "ओ के तो बताओ फिर ऐसी क्या बात है जो करने के लिए मेरा वेट कर रहे थे"? नवीन आदित्य की तरफ देख कर हँसते हुए बोला, "यार तूने बताया नहीं कि रश्मि को डेटिंग कर रहा है? हमें तो तूने