जुआरी फिल्मप्रोड्यूसर - 5

  • 3.5k
  • 1.7k

(5) गुंडा साहूकारशूटिंग फिर से शुरू हो गई। किन्तु महंगाई बढ़ने से तीस प्रतिशत फिल्म का काम अधूरा रह गया। पैसा समाप्त, फिल्म रूकी - यही फिल्म व्यवसाय का कठोर अवश्यम्भावी नियम है | विजय अपने स्टेज पर चिंतामग्न बैठा था तभी उसे एक फाइनेन्सर मधुर अपनी ओर आता दिखाई दिया । वह ऐक बदनाम व्यक्ति था । वह जिसकी भी मदद करता उसे बुरी तरह निचोड़ कर छोउ़ता था । इतना ही नही वह मर्द की अनुपस्थिति मे मदद लेने वालों के घर जाकर उनकी बहू बेटियों के साथ जबर्दस्ती करता था । उसने गुंडों की फौज पाल रखी