लव लाइफ - भाग 5 - पार्टी में हादसा

  • 5k
  • 3.2k

अक्षत को लगा नहीं था कि श्रेया अचानक से इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर देगी। उसने जब श्रेया का रिज्यूमे खोला तो उसे वो बहुत पसंद आया। अक्षत को श्रेया के रिज्यूमे से पता चला कि श्रेया पढ़ने में काफी तेज थी।उसने एचएम कर रखी है। अब मास्टर्स की डिग्री ले रही है। उसने अपने गोल वाले कॉलम में अपने रेस्टोरेंट के बारे में लिखा था। पर उसके लिए श्रेया को बिजनेस की अच्छी खासी नॉलेज होनी चाहिए। बिजनेस इंडस्ट्री के बारे में श्रेया को और जानाना था। इसलिए श्रेया ने इस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई किया था। अक्षत देखना