Unsolved Case - Part 3

(11)
  • 8.6k
  • 3
  • 5.3k

एपिसोड 3 ( लैब रिजल्ट ) सीन 1 ऑफिस में शौर्य और राजीव , इतना सारा खून देख कर , थोडा घबरा गया थे | तभी शौर्य के दिमाग में कुछ आया | उसने राजीव से कहा | शौर्य : ये ब्लड सैंपल लैब भेजो | हमारे स्यतेम से पता चल जायेगा की ये खून किसका है | शौर्य की बात सुन , राजीव ने हाँ में अपना सर हिलाया और वहां से जाने लगा | शौर्य राजीव कू रोकते हुए बोला | शौर्य : और हाँ , राजीव , पता करो की ये पार्सल कहाँ से आया है ?