लव लाइफ - भाग 2

  • 5.8k
  • 1
  • 3.5k

वहीं दूसरी तरफ बिज़नस की दुनिया का बेताज बादशाह अक्षत जिंदल जो 24 साल का था। पूरी दुनिया पर राज़ कर रहा था। अक्षत जिंदल इस वक्त अपनी सक्सेस के सातवें आसमान पर था। पूरी दुनिया उसके गुस्से से डरती थी। सबको पता था की अक्षत को झूठ बोलने वाले लोग बिक्लुल पसंद नही हैं। अक्षत की ज़िन्दगी मैं सिर्फ सेक औरत थी जो थी उसकी माँ। ललिता जिंदल अक्षत के पिता राकेश जिंदल उसकी माँ से बहुत पहले ही डाइवोर्स लेकर दूसरी शादी करके अपनी वाइफ के साथ दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके थे। उस वक्त अक्षत सिर्फ दस