बारिश और अन्य लघुकथाएं

  • 5k
  • 1.8k

“रचनाओ की रिमझिम”  पुस्तक-“ बारिश तथा अन्य लघुकथाएँ” रचनाकार- सुभाष नीरव  प्रकाशक: किताबगंज प्रकाशन प्रकाशन वर्ष: २०१९ आलोचक भले ही लघुकथाओं को तवज्जो न देते हो भले ही वो गद्य में कहानियों का युग होने की बात करते हों लेकिन फिर भी अनेक लघुकथाकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की है और अपनी लेखन क्षमता से उन्होंने हमें चौंकाना नहीं छोड़ा है यह एक शुभ संकेत हैं । लघुकथाएं लिखी जा रही हैं और खूब लिखी जा रही हैं। फेसबुक ने भी तुरंत लघुकथाकारों की एक पूरी पीढ़ी को ही जन्म दिया है। इन सबसे अलग सुभाष नीरव जैसे सशक्त रचनाकार