माय लवर इस एन आउटलैंडर - 2 - पृथ्वी वासी बना मेरा दोस्त

  • 5k
  • 2.4k

विहाग को एमनेजिया नाम की बीमारी होती है तब डॉक्टर जैग उसे ज्यादा स्ट्रेस नहीं लेने को कह कर कुछ दवाइयां देते हैं वही दूसरी तरफ साहिसा एक पोस्टर को पढ़ती है जिसमे लिखा होता है (हमने आज रात को एक पार्टी ऑर्गेनाइज की है जहां पर आप ट्रॉपिकल डेजर्ट एक्सपीरियंस करेंगे, और मॉडल्स भी आएंगे) (सहिसा बहुत ही चुलबुली लड़की होती है वो ये पढ़ के बहोत खुश होती है )और जल्दी से बियर बार के अंदर जाती है जहाँ पे कुबरी कहता है ( यहां मत जाओ हमें उस पृथ्वी वासी को जल्द से जल्द ढूढ़ना है )