उड़ान - चेप्टर 2 - पार्ट 5

  • 4.1k
  • 1
  • 1.9k

अरसा बीत गया इन सब लम्हों कोनेहा और जीवन के साथ बिता वक्त काफी हसीन था।अपनी मम्मी पापा के साथ बिताए पल बहुत खूबसूरत थे पर ये सब काव्या को खलने लगा था। इस शहर में रह कर उसे अपनी जिंदगी में रूद्र की कमी बहुत खलती थी। इस शहर की हर चीज उसे रूद्र की तरफ खींचे ले जाती। खाली वक्त में वह पीहु विनी से मिल आती पर अकेलापन उस पर हावी होने लगा था। जब नेहा को उसके दिल का हाल मालूम पड़ा तो उसने कुछ दिन के लिए उसे घर से दूर इंडिया टूर के लिए