सपने - (भाग-32)

  • 4k
  • 2.2k

सपने.....(भाग-32)माया जी, राजशेखर और आदित्य इंतजार कर रहे थे कि कब उन्हें अंदर जाने दिया जाए...राजशेखर काफी रिक्वेस्ट करके एक बार अंदर जा दूर से ही देख आया था.....! आदित्य और राजशेखर ने जबरदस्ती माया जी को कुछ देर के लिए घर भेज दिया। डॉक्टर जब राउंड पर आया तो उन्होंने बताया, मि. रेड्डी अब ठीक हैं, पर उन्हें अभी 2 दिन रूम में रखना पडेगा....उसक् बाद उनकी सब रिपोर्टस ठीक आँएगी तो डिस्चार्ज कर देंगे.......! आदित्य काउंटर पर रूम के बारे में पता करने चला गया और राजशेखर डॉ. से बात कर रहा था.....!! तकरीबन 2 घंटे लग गए