किसी समय एक शहर में जाने-माने जज साहब का तबादला हुआ था वो अपने परिवार के साथरहने आएं उनके परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे सबसे बड़े बेटे कानाम अमन दूसरी बेटी का नाम खुशबू तीसरी बेटी का नाम खुशी था। वैसे तो जजसाहब का व्यवहार बहुत अच्छा था पर थोड़े से सख्त थे इसलिए जब वो शाम कोकोर्ट से घर आते तब तीनों बच्चे अपने कमरे में चले जाते और कुछ देर केबाद दोनों बेटियां अपने पापा के पीने के लिए पानी , चाय लाई जिन्हें तीनों बच्चे प्यार से डैडी कहकर बुलाते थे कभीकभी माँ घर केे