रमणिका गुप्ता: अनुवाद की श्रंखला - भाग 4

  • 3.1k
  • 1k

रमणिका गुप्ता - श्रंखला -4 पंजाबी स्त्री विमर्श कहानियां [ नीलम कुलश्रेष्ठ ] इसी नारी अस्मिता की सुरक्षा का अभियान है रमणिका गुप्ता जी द्वारा संपादित 'हाशिये उलांघती औरत 'जिसका लक्ष्य 40 भाषाओं की स्त्री विमर्श की कहानियों का अनुवाद है -----धीरे धीरे अलग अलग भाषाओं के उस विस्फोट होते लावे को समेंटता. अप्रवासी कहानियों की तो बात अंत में करूँगी पहले हम भारतीय पृष्ठभूमि की पंजाबी, गुजराती व मराठी लेखिकाओ द्वारा चिह्नित उन बिंदुओं को पहचान लें जहां के शोषण से बिलबिला कर औरत हाशिये उलांघने के लिए अपने डैने फैलाती है.  सन् 1935 में जन्मी पंजाबी लेखिका अनवंत