दानी की कहानी - 26

  • 5.2k
  • 2
  • 2.1k

-------------------- बड़े दिन हो गए बच्चों ने दानी की कहानी नहीं सुनी चलें आज तो उनको कहानी सुनानी ही होगी वरना बच्चे दानी से नाराज़ होने में कहाँ टाइम लगते हैं मुँह फुलाकर कुप्पा हो जाते हैं आज जब बच्चे आए तो दानी मन से तैयार ही बैठी थीं कि इन्हें कहानी सुनाई जाए तो कौनसी ? उन्होंने अपने मन में सोच लिया था कि आज उन्हें नई बात बताएँगी चलो, बहुत दिन हो गए, तुम सबको कहानी सुनाती हूँ दानी ने कहा तो बच्चे खिल उठे अच्छा बताओ, कौनसी कहानी सुनोगे ? दानी ने बच्चों के