अतीत के पन्ने - भाग 24

  • 4.1k
  • 1
  • 2.1k

आज सन्डे है और आलोक और आलेख जल्दी उठकर तैयार हो कर नाश्ता करने लगे और फिर कुछ देर बाद ही शाम भी आ गया और आलेख ने कहा भाई आज दोपहर को पार्टी है आ जाना दुकान बंद कर के।शाम ने कहा हां, जरूर पर आज तुम्हारा जन्मदिन है,?आलोक ने कहा नहीं, बेटा वो आलेख मेडिकल में अव्वल आया है इस खुशी में यह सब है।फिर कुछ देर बाद ही खाना बनाने वाले महाराज भी आ गए।आलोक ने कहा हां ठीक है छाया तुम सब कुछ समझा देना।और फिर बरामदे में सब कुर्सी टेबल रखा देना।हम चाहते हैं कि