कहानी प्यार कि - 27

  • 5.5k
  • 3.2k

अनिरूद्ध और सौरभ होटल पर पहुंच चुके थे...अनिरूद्ध भागता हुआ सीधा अपने रूम की तरफ जाने लगा... पर रूम पर पहुंचते ही उसे पता चला की रूम तो बंध था.. संजना वहा पर आई ही नहीं थी... " संजू यहां भी नही है तो फिर वो गई कहा ? " अनिरूद्ध परेशान होता हुआ बोला..." तुम टेंशन मत लो .. संजना मिल जायेगी.. एक काम करते है होटल के मेनेजर से पूछते है शायद उनको कुछ पता हो ..." सौरभ ने अनिरुद्ध को दिलासा देते हुए कहा.." हा ..." अनिरूद्ध ने कहा और दोनो नीचे रिसेप्शन की और जाने लगे...उन्होंने