(2)मकरंद वॉशरूम में फ्रेश हो रहा था। नंदिता बिस्तर पर बैठी सोच रही थी कि बात शुरू कैसे करे। वॉशरूम का दरवाज़ा खुला। मकरंद बाहर आते हुए बोला,"आज अपने मकान मालिक का फोन आया था।"नंदिता ने कहा,"क्या कह रहे थे ?"मकरंद बिस्तर पर बैठकर बोला,"अगले महीने एग्रीमेंट का पीरियड खत्म हो रहा है। कह रहे थे कि या तो शर्त के हिसाब से दस परसेंट किराया बढ़ाओ नहीं तो फ्लैट समय पर खाली कर देना।"यह सुनकर नंदिता भी परेशान हो गई। मकरंद ने कहा,"नया फ्लैट ढूंढ़ने में तो कठिनाई आएगी। मैंने कह दिया कि बढ़े हुए किराए के साथ फिर