Nyora the super scientist - 4

  • 5.7k
  • 2.4k

विवान उस लेटर को पढ़ने के बाद काफी गुस्से में कहता है....." कहां है ये गार्ड्स ...?...सबके सब कहां मर रहे हैं...?...अब आगे.............." क्या हुआ भाई...?...." विवान नियोनिका की तरफ देखते हुए कहता है....." डोंट वरी , आई केन मैनेज , ...तू जा आराम कर...."विवान के काफी समझाने पर नियोनिका अपने रूम में चली जाती हैं...... उसके जाने के बाद गार्ड्स विवान के सामने आकर हाथ पीछे करके खड़े हो जाते हैं....जिनपर चिल्लाते हुए विवान कहता है....." where were you all...?..."गार्ड्स का हेड विवान से डरते हुए कहता है....." सर , हम अपनी ड्यूटी पर थे...."विवान उन्हें लेटर दिखाते हुए