तुम न जाने किस जहाँ में खो गए - 3 - अंतिम भाग

  • 3.5k
  • 1.7k

  अंतिम  भाग - 3                           कहानी -  तुम न जाने किस जहाँ में खो गए  - 3     मधुसूदन बेटे के साथ मधु के घर गया  . उसे देख कर मधु बहुत आश्चर्यचकित हुई और उस से ज्यादा  खुश भी  . मोंटू को उसने प्यार से अपनी गोद में बिठाया  फिर पूछा “ सर , इतने दिनों के बाद आप अचानक यहाँ ? “    “ हाँ , इस बीच मोंटू ने अपनी माँ को खो दिया  . काफी दिनों तक हमलोग अपसेट रहे  .  “    “ वैरी सॉरी  . वैसे   शिमला से आये आपके एक फ्रेंड