तुम न जाने किस जहाँ में खो गए - 1

  • 4.2k
  • 2k

    भाग - 1   कहानी -  तुम न जाने किस जहाँ में खो गए      पता नहीं किसे प्यार कब कहाँ किस से और कैसे हो जाता है  . यह  पता तब चलता है जब  प्यार जो  जाता है , जिस से होता है उसकी हर चीज , हर अदा अच्छी लगने लगती है  . शायद ऐसा ही हुआ होगा मधु जगूनाथ   के  साथ उस दिन   . उन दिनों मधु  मॉरीशस के एक होटल में वेट्रेस थी   . वह भारतीय मूल की मॉरीशस नागरिक थी   . उसे  ठीक से याद भी नहीं कि उसका  मॉरीशस