Exploring east india and Bhutan... - Part 23

  • 4.3k
  • 1.9k

Exploring East India and Bhutan-Chapter-23 पन्द्रहवां दिन Punakha suspension bridge : यह 1854 फुट की उचाई पर लगभग बारह किलोमीटर लंबा, लोहे की तार से बना हुआ, हिलता हुआ पुल है. यह बहुत ही सुदर है, व इस पर चलना रोमांचकारी है. यह विश्व स्तरीय ब्रिज है, इस पर गुजारा समय एक न भूलने वाली याद बन गया.  इस तरह का दृश्य हमने हॉलीवुड मूवीज में ही देखा था, नीचे कल कल बहती नदी का शोर, उपर तेज हवाओं का शोर, हवाओं से भी ज्यादा तेजी से धड़कते दिल का शोर, तीन शोर एक साथ, संगम इसी का नाम है,