जिला अलवर

  • 5.1k
  • 2.7k

राजस्थान का अलवर जिला पहले एक रियासत हुआ करते थी। 1947 के बाद इसका राजस्थान राज्य में विलय कर लिया गया। इस रियासत का राजस्थान में विलय करने के बाद यह अलवर जिले के नाम से जाने जाना लगा। अलवर नगरी के इतिहास को महाभारत काल के लिए भी जाना जाता है। कहा जाता है कि पांडवो ने यही एक पहाड़ी के ऊपर अपना घर बनाया था । प्राचीन समय में अलवर नगरी राजस्थान की सबसे ज़्यादा विकसित रियासतों के रूप में ख्याति प्राप्ति रियासत थी। यहां भानगढ़ के किले को देखने के लिए विदेशो से लोग आते रहते है।अलवर