पृथुदक तीर्थ

  • 3.9k
  • 1.3k

पिहोवा का इतिहास ___________________________पेहवा (Pehowa) या पेहोवा या पिहोवा भारत के हरियाणा राज्य के कुरुक्षेत्र ज़िले में स्थित एक नगर है। इसका पुराना नाम पृथूदक (Prithudak) था। यह एक हिन्दू तीर्थ हैकुरुक्षेत्र महाभारत की युद्ध भूमि रही है। जहां कई सगे संबंधी मारे गए थे। तब युद्ध की समाप्‍ती के बाद पांडवों ने भगवान श्री कृष्‍ण के साथ मिल कर अपने सगे संबंधियों की आत्‍मा को शांति पहुंचाने के लिए पिहोवा की धरती पर ही श्राद्ध किया था। तब से पिहोवा को पितरों का तीर्थ स्‍थल माना जाने लगा हैपिहोवा को उच्च महत्व का धार्मिक स्थान माना जाता है और