अधूरा लफ्ज़ - 1

  • 4.2k
  • 1.7k

कंपनी में हड़बड़ी मची हुई थी, अकाउंट को जमा करने के लिए केवल दो दिन शेष थे। करण, साक्षी, राज, आकाश, देव और राधिका सभी काम में व्यस्त थे और उनके चेहरे पर चिंता थी। ऊपर की मंजिल से संजय सर तेजी से फोन पर बात करते हुए नीचे आ रहे थे। उनके चेहरे पर चिंता साफ देखी जा सकती थी।उन्होंने करण से कहा, कहां है वो पायल????मैं घंटों से उसका फोन लगाने की कोशिश कर रहा हूं और वह है की फोन ही नही उठा रही है। सर वो हमारा फोन कब उठाती हैं राधिका ने मुस्कुराते हुए कहा