आँगन की चाँदनी - 4

  • 5.2k
  • 1
  • 2.3k

राहुल:यह बात तो आप सही कह रही है आपकी उंगुलियों में जादू है जो भी पकाती है बहोत ही टेस्टी होता है, लेकिन आरोहि भी टेस्टी बनाती है, मैं एक और लेलू,,,? आरुषि: एक ज़्यादा नही, फिर वो आरोहि की तरफ मुड़ कर बोली, तुम ऐसा करो पकौड़े की प्लेट बाहर ले कर जाओ तुम्हारे जीजू को पकौड़े बहोत पसंद है वो खुश हो जाएंगे। राहुल बीच मे बोलते हुए, भाभी आप उन्हें क्यों तकलीफ दे रही है मैं ले जाता हु और हा भैया ने कहा था मीठी चटनी बनवा लेना आप जल्दी से चटनी बना ले, वो प्लेट