टाईम मशीन

  • 5.5k
  • 1.4k

"टाईम मशीन" (लघु बाल उपन्यास) -- अर्चना अनुप्रिया ***************** समर्पणयह लघु उपन्यास उन सभी को समर्पित है,जो विदेश की धरती पर भी अपने देश की मिट्टी की सोंधी खुशबू को महसूस करते हैं और बच्चों में हिन्दी भाषा के प्रति प्रेम जगाना चाहते हैं। ***************** कुछ विचार “भूमिका”कुछ लिखने का मन हुआ तो ये मेरे लिए तय करना मुश्किल हो रहा था कि क्या लिखूँ...फिर ये विचार आया कि क्यों न बच्चों के लिए कुछ लिखा जाये ताकि उन्हें हिन्दी साहित्य से जुड़ने का अवसर मिले।मेरे छोटे बेटे,आदित्य ने सलाह दी कि साइंस फिक्शन जैसा कुछ रोचक लघु उपन्यास लिखो