बाते अधूरी सी... - भाग ७

  • 3.9k
  • 1.8k

सिद्धार्थ दौड़ती हुई आकांक्षा के पीछे पीछे गया, लेकिन लाइब्रेरी से आकांक्षा इतनी तेजी से दौड़ते हुए निकली थी की सिद्धार्थ को लाइब्रेरी के बाहर आकांक्षा कही दिखाई ही नहीं दी, सिद्दार्थ ने आकांक्षा के बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन निकलने का ठान लिया था, उसने अपना मोबाइल निकाला और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आकांक्षा का नाम सर्च किया.कुछ देर सोशल मीडिया पर ऐसे ही सर्च करने के बाद सिद्धार्थ को आकांक्षा की प्रोफाइल मिल गई थी, उसने प्रोफाइल चेक की, लेकिन उसकी प्रोफाइल पर काफी समय से कुछ भी पोस्ट नही किया गया था, लगभग डेढ़ साल से उसने अपनी