जिस बाग की बुलबुल गाती है

  • 5.1k
  • 1.6k

"जिस बाग की बुलबुल गाती है"शाम होने में कुछ ही घंटे शेष थे और गाँव की खेत और खलिहानों से किसान अपने-अपने हल बैलों को लेकर लौटने की तैयारी करने लगे थे। बिरजू भी गप्पें मारता कुछ फल सब्जियाँ बैलगाड़ी में लादे गाँव की तरफ निकलने की तैयारी कर रहा था।अभी वह निकलने की सोच ही रहा था कि तभी उसका पड़ोसी, मंगलू दौड़ता-दौड़ता उसकी तरफ आता दिखाई दिया। उसे बदहवास दौड़ते देखकर बिरजू और उसके साथ खड़े सभी किसान थोड़े हैरान हुए- "यह आलसी मंगलू, जो एक गिलास पानी लेने के लिए उठता नहीं है, आज क्या बात हो