स्वप्नशास्त्र - आईने वाला चेहरा

  • 8.8k
  • 1
  • 3.1k

आईना और चेहरे की बड़ी गहरी मित्रता है जिस प्रकार मधुमक्खी को पराग , तितलियों को पुष्प,चातक को स्वाति नक्षत्र और मयूर को नृत्य पसंद है ऐसे ही आईना को मुस्कुराहट भाता है चूंकि आईना भी सजीव है जो रोज सुबह खिल जाता है एक प्यारी मुस्कान से , चेहरे को देखकर किंतु...............! ये क्या कमल अपना चेहरा देखने का प्रयास कर रहा है वह बहुत दुखी नजर आ रहा है और ऑफिस जाना भी जरूरी है उसके लिए , आखिर बैठकर पेड़ से पैसे तो नहीं बरसेंगे ......' उसे जल्दी निकलना है । सफेद कुर्ता, काला पेंट पहने ,