एक सफर जो ज़ारी है

  • 2.9k
  • 1.1k

मुझ से ज़ियादा कौन तमाशा देख सकेगा गाँधी-जी के तीनों बंदर मेरे अंदर – नाज़िर वहीद का ये शेर मेरे जिंदगी का अहम किरदार है एक सफर जो ज़ारी है बेमन सा बैठा ख्यालों में गुम था, टेबल  पर रखी चाय न जाने कब कोल्ड टि बन गई , अभी बस कुछ दिन पहले तक तो  सब ठीक था  ये अचानक से सब कुछ उथल पुथल कैसे हो गया ,       इन ही  ख़यालो  में खोया था तभी कानों में रोने की आवाज़ आई तो निंद्रा टूटी तो मैं सन्न रह गया देखा तो पिता जी आँखों से आंसू गिर रहे