तेरे इश्क में. - भाग 7

  • 4.2k
  • 1
  • 2.3k

रूही बुरी तरह घबराई हुई थी और अपने आप को कोष रही थी, काश वह एक बार केबिन चेक कर लेती तो उसे पता चल जाता की अमन यही उसके केबिन में बैठा है, काश वह अपनी रिसेप्शनिस्ट की बात एक बार सुन लेती शायद वह उसे यही बताने की कोशिश कर रही थी, की अमन उसके केबिन में बैठा है, रूही ने अपनी आंखे कस कर बंद कर ली थी और अपना चेहरा भी दीवार के तरफ मोड़ के खड़ी हो गई थी.रूही की ऐसी हालत देख कर अमन को बहुत हंसी आ रही थी, लेकिन ना जाने क्यों