आँख की किरकिरी - 15

  • 4.2k
  • 2k

(15) विनोदिनी बोली - जरूरत क्या है, बुआ!  राजलक्ष्मी बोलीं- अच्छा, कोई जरूरत नहीं। मुझसे जो हो सकेगा, वही करूँगी।  और वह उसी समय महेंद्र के ऊपर वाले कमरे की झाड़-पोंछ करने जाने लगी। विनोदिनी कह उठी - तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं, तुम मत जाओ! मैं ही जाती हूँ। मुझे माफ करो बुआ, जैसा तुम कहोगी, करूँगी।  राजलक्ष्मी लोगों की बातों की कतई परवाह नहीं करती। पति की मृत्यु के बाद से दुनिया और समाज में उन्हें महेंद्र के सिवाय और कुछ नहीं पता। विनोदिनी ने जब समाज की निंदा का इशारा किया, तो वह खीझ उठीं। जन्म से महेंद्र