स्कूल में पन्द्रह अगस्त का जलसा था तो विधायक जी को झंडा फहराने के लिए आना था,स्कूल को रंग बिरंगी पतंगी कागज की झण्डियों से सजाया गया,विधायक जी के लिए उनके सम्मान में कुछ शब्द भी प्रस्तुत करने पड़ेगें इसलिए प्रधानाचार्य जी ने अपने स्कूल के सबसे होनहार आँठवीं के विद्यार्थी राहुल गुप्ता के ऊपर एक स्पीच तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी,जिससे कि विधायक जी को ये लगें कि इस स्कूल के विद्यार्थी बहुत ही होशियार हैं..... फिर क्या था विधायक जी आएं,फूलों का हार पहनाकर उनका स्वागत किया गया आएं और उन्होंने झंडा फहराया,झंडा फहराने के उपरान्त उन्होंने कुछ