रब की लिखी जोगी - 4

  • 4.8k
  • 3
  • 1.7k

अब तक आपने पढ़ा:- वकीलों के बीच की गरमागर्मी के बीच समरीत ही होती है जो एक बड़े बुजुर्ग आदमी इंदर अनेजा की बेज्जती नहीं होने देती है। उनका सम्मान करती है। अब आगे:- ब्रेक समाप्त हो चुका है और सभी लोग कचहरी में इकट्ठा हो रहे है। इंदर अनेजा अपने वकील को समझाते हुए पहले ही पहुंच चुके है। और समरीत भी कोर्ट में अभी अभी दाखिल हुई है। अपनी जगह पर वो जा ही रही है कि खुद इंदर अनेजा उसके सामने अा जाते है। इंदर:- बेटी तेरा लख लख शुक्रिया। तूने आज इस कचहरी में मेरा मान