हादसा और पहेली - 2

  • 3.1k
  • 1
  • 1.7k

Part - 2 : पिछले भाग में आपने पढ़ा कि शुभ्रा नितिन के घर में पेइंग गेस्ट बन कर रह रही थी . एक रात जब दोनों अकेले थे एक हादसे में बहुत कुछ बदल गया …. कहानी - हादसा और पहेली 2 इत्तफाक से उसी रात शुभ्रा को लौटने में भी देर हुई . लगभग ग्यारह बज रहे थे . नितिन बालकनी में बैठा था , उसे भी नींद नहीं आ रही थी . शुभ्रा टैक्सी से उतरी , उसे पैसे देकर लड़खड़ाते कदमों से घर की तरफ बढ़ी . नितिन दरवाजा खोल कर पहले से ही खड़ा था