आज जिस सोसाइटी और माहौल में हम लोग रह रहे है उसमे ट्यूशन जरुरत से ज्यादा एक फैशन बन गया है। कुछ लोग तो जरुरत के लिए ट्यूशन लगाते है लेकिन कुछ लोग इसे फैशन या हिरस की तरह। उन्हें लगता है अगर उनके दोस्त या पडोसी का बच्चा ट्यूशन पढता है तो उनके बच्चे को भी जरूर पढ़ना चाहिए। आपके इस कम्पटीशन के चक्कर में क्या अपने कभी अपने बच्चे से यह पूछा है की वो क्या चाहता है या उसे ट्यूशन की जरुरत है या नहीं। हम लोग ऐसा नहीं रकते है हम लोगो को लगता है की