वो फोन कॉल

  • 6.9k
  • 2.2k

अनुमंडल अधिकारी अपूर्व सक्सेना मीटिंग में थे जब उनका मोबाइल घनघनाया। कॉल किसी अनजान नंबर से था। कई बार रिंग होने एवं किसी जरूरी कॉल के अंदेशे से फोन रिसीव किया। "हैलो, हू इज़ दिस?" – सक्सेना साहब ने पूछा। "सक्सेना, मैं जिलाधिकारी मिहिर सिंह बोल रहा हूं।"– दूसरी तरफ से रौबदार आवाज आई और सक्सेना साहब मीटिंग छोड़ तेज कदमों से कक्ष से बाहर की तरफ लपके। "गुड मॉर्निंग, सर!" – बड़े अदब से अनुमंडलाधिकारी ने फोन पर अभिवादन पूर्वक कहा। "गुड मॉर्निंग, सक्सेना!"– जिलाधिकारी ने दूसरी तरफ से उत्तर दिया फिर पूछा –"मीटिंग में हो? "यस सर, रेगुलर