कलियुग का लक्ष्मण

  • 5.1k
  • 1.7k

कलियुग का लक्ष्मण-------------------" भैया, परसों नये मकान पे हवन है। छुट्टी (इतवार) का दिन है। आप सभी को आना है, मैं गाड़ी भेज दूँगा।" छोटे भाई लक्ष्मण ने बड़े भाई भरत से मोबाईल पर बात करते हुए कहा।" क्या छोटे, किराये के किसी दूसरे मकान में शिफ्ट हो रहे हो ?"" नहीं भैया, ये अपना मकान है, किराये का नहीं ।"" अपना मकान", भरपूर आश्चर्य के साथ भरत के मुँह से निकला।"छोटे तूने बताया भी नहीं कि तूने अपना मकान ले लिया है।"" बस भैया ", कहते हुए लक्ष्मण ने फोन काट दिया।भरत और लक्ष्मण दो सगे भाई और उन