अतीत के पन्ने - भाग 15

  • 5.7k
  • 2.7k

आलेख खाना खाने के बाद ऊपर छोटी मां के कमरे में जाकर बैठ गया और फिर अलमारी में से वो डायरी निकल लिया और फिर पन्ने पलटते हुए एक जगह देखा लिखा था कि आलेख की जब शादी हो गई उसकी बहू के लिए मैंने अपने सारे गहने और साड़ी रखा है। आलेख बेटा तुम मेरी इस इच्छा को पूरा करेगा ना?आलेख रोने लगा और वो वहां पर सो गया।आंधी रात आलेख को लगा जैसे कि उसके बालों को उसकी छोटी मां सहलाने लगी और फिर आलेख सो गया।सुबह जब उठा तो खुद को छोटी मां के बिस्तर में पाया।आलेख