मैं सौतन नहीं हूँ - 2

  • 4.6k
  • 2.2k

कहानी - मैं सौतन नहीं हूँ डिनर समाप्त होने पर वह बिल ले कर शेखर के टेबल पर गयी . उसी समय मीरा उठ कर वाश रूम जाने लगी . शेखर ने कहा “ तुम्हारे यहाँ का खाना बहुत अच्छा था और तुम्हारी सर्विस भी . यू डिजर्व बिग टिप . “ “ मुझे भी आप टिप दोगे . मुझे टिप नहीं चाहिए . मैं इस होटल की ओनर हूँ , खास लोगों को मैं खुद सर्व करती हूँ . “ “ मैं आपके लिए खास आदमी हूँ , सुन कर अच्छा लगा . मैं एक सप्ताह के लिए श्री