ब्लैकलिस्टर

  • 4k
  • 1.4k

लगभग बीस वर्ष बाद नीलम ने अनिकेत को फेसबुक पर देखा |उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी |चेहरा थोड़ा पहचाना लगा तो नीलम ने उसकी प्रोफाइल फोटो को जूम करके देखा |हाँ,वही था ,पर काफी बदल गया था |पहले वह काले बिल्ले की तरह दिखता था ,अब सफेद बालों और दाढ़ी-मूंछ के कारण झबरीले कुत्ते की तरह दिख रहा था |पान से रंगे दाँत और चमकती आँखें ज्यों की त्यों थी |उसे आश्चर्य हुआ कि कभी यही व्यक्ति उसकी जिंदगी का हिस्सा था ,भले ही कुछ महीनों के लिए ही सही |जब वह नजदीक था कभी इतना बुरा नहीं लगा था