फेसबुकिया पर्यावरण विशेषज्ञ

  • 5.9k
  • 2.2k

"फेसबुकिया पर्यावरण विशेषज्ञ"कोरोना ने और जो भी क्षति समाज को पहुँचायी हो, एक काम तो बहुत अच्छा किया है कि रातों-रात सोशल मीडिया पर पर्यावरण विशेषज्ञों की बाढ़ सी ला दी है।जिस-जिस के व्यापार बंद हुए,उनमें से कई लोग या तो "स्वघोषित पर्यावरण विशेषज्ञ" हो गए या "स्वघोषित लेखक" बन गए। सच में, आपको विश्वास नहीं हो रहा है न..कभी समय निकालकर सोशल मीडिया पर नजर दौड़ाईए।कई ऐसे नये लोग दिख जायेंगे, जिन्होंने जीवन में कभी पेड़ भले ही न लगाए हों, पर्यावरण के विषय में छिछला ज्ञान रखते हों, परंतु फेसबुक पर पेड़ लगाकर फेसबुक के पर्यावरण को मनोरंजक