देश की अखंडता और सांप्रदायिक सद्भाव

  • 3.7k
  • 1.3k

भारत अत्यंत प्राचीन राष्ट्र है । संसार के प्राचीनतम ग्रंथ वेदों का सृजन यहीं हुआ।" "राष्ट्र --"शब्द का सर्वप्रथम उल्लेख ऋग्वेद के श्री सूक्त में मिलता है। राष्ट्र के तीन प्रमुख अंग है ---(१) भूमि (२)उस भूमि में रहने वाले लोग (३) उन लोगों की अपनी एक विशिष्ट संस्कृति। राष्ट्र के प्रति उत्कृष्ट प्रेम भावना को ही "राष्ट्रीयता" कहा जाता है। राष्ट्र की अखंडता को बनाए रखने के लए राष्ट्र के प्रति भावनात्मक प्रेम और भौतिक प्रेम दोनों की आवश्यकता होती है। भावनात्मक प्रेम अर्थात संपूर्ण ---़राष्ट्र को एक इकाई के रूप में मानकर मन से उसका आदर करना तथा