जिंदगी एक लतीफा है

  • 11.4k
  • 1
  • 6.3k

जीवन में कभी ख़ुशी है तो कभी ग़म परन्तु फिर भी उत्साह और लगन से हर मुसीबतों को पार करने को ही जिंदगी कहते है। हालंकि कुछ लोग जिंदगी को काटते हैं और कुछ लोग जिंदगी जीते हैं। लकिन हम सभी के जिंदगी में दो ऐसी चीज़ है जो हमें उत्साह से भर देते हैं या गम से वो चीज़ है हार या जीत। हार और जीत मेरे लिए दोनों ही पहलु हमारी जिंदगी में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। वो कैसे जीत तो महत्वपूर्ण है लेकिन हार कैसे महत्वपूर्ण हो सकता है ???चलिए मैं आपको बताता हूँ , की वो