अधूरे प्यार की कहानी - 1

  • 9.1k
  • 1
  • 3.2k

एक लड़की फेसबुक पर मिली थीकमेंट्स के जरिए बातें चली थी।वह मुझे पोस्ट पर कमेंट्स करतीऔर मैं उसकी पोस्ट कमेंट्स देता था ।एक दिन कमेंट्स मैसेज में बदल गएमैसेज मैसेज में ही बातें बढ़ गईंवो सवाल पर सवाल करती जाती थीमेरी आदत जवाबों में मशगूल पड़ गई ,दोस्ती का एक लिहाज़ नज़र आता थामुझे उसकी बातों में प्यार नज़र आता था ।फ्रेंड रिक्वेस्ट आकर बदल चली गईहमारी दोस्ती तो दो प्यार में चली गई ।वो दिन आ ही जाना था जबमिलने का कोई बहाना थाउसे पढ़ाई अच्छी लगती थीमैं अपने ही काम का दीवाना था ,प्यार में सोच एक जैसी